वाराणसीः लोहता क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर लोहता पुलिस अलर्ट मोड पर है। नमाज को देखते हुए पुलिस मस्जिदों के अलावा विभिन्न प्वाइंटों पर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया संजीव कुमार शर्मा के साथ थाना प्रभारी लोहता प्रवीण कुमार क्षेत्र में रहकर मस्जिदों के आसपास लगातार भ्रमणशील रहते हुए हालात पर कड़ी नजर रखे है।
शुक्रवार को सुबह से ही लोहता क्षेत्र के मस्जिदों के आसपास पुलिस मुस्तैद हो गई। एसीपी के साथ थाना प्रभारी लोहता मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस और पीएसी के जवान के साथ गस्त जारी है।