Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 मुरादाबादः जनपद में स्मार्ट सिटी के तहत कई प्रोजेक्ट किए जा रहे हैं वहीं इन्हीं प्रोजेक्ट को शहर के कोतवाली इलाके के टाउनहॉल पर लगने वाली फल विक्रेताओं की फलों को नगर निगम की टीम के द्वारा हटवा दिया गया है. जिसके बाद से ही इन लोगों के परिवार में रोजी-रोटी का संकट खड़ा हुआ है. जिसके चलते यह सभी रेडी लगाने वाले लोग बेहद परेशान हैं.

 वहीं, इसी समस्याओं को लेकर रेडी लगाने वालों ने मंडल आयुक्त मुरादाबाद को एक ज्ञापन दिया है. जिसमें मांग की है मुरादाबाद जनपद में इन सभी श्रेणी लगाने वालों की समस्याओं को हल किया जाए. वहीं, बताया गया है कि नगर निगम के द्वारा जिगर कॉलोनी इलाके में कुछ दुकानें बनाई गई थी.

 जो फल विक्रेताओं के लिए आवंटित की जानी थी. लेकिन दुकानें बेहद कम है और रेडी लगाने वाली की संख्या अधिक है जो टाउन हॉल पर रेडी लगाते थे, वहीं इसी सभी समस्याओं को देखते हुए शिकायतकर्ताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों को एक शिकायत सौंपी है.

रिपोर्ट- मनोज कश्यप


 

इस खबर को शेयर करें: