देशः चंद्रयान 3 को सफलतापूर्वक लांच किया महिलाओं ने जी हां तन पर साड़ी माथे पर कुंकुम और गले में मंगलसूत्र पहने यह महिलाएं कोई आम महिलाएं नहीं हैं बल्कि इसरो की वैज्ञानिक है जिन्होंने हाल ही मे चंद्रयान 3 को सफलतापूर्वक लांच किया. इन्हीं वैज्ञानिकों ने पिछले दिनों चंद्रयान के प्रक्षेपण से पहले बालाजी के दर्शन किए थे यह तस्वीर इस बात का अच्छा उदाहरण है कि संस्कृति कभी भी प्रौद्योगिकी के आड़े नहीं आती दूसरी ओर कुछ लोग अल्प ज्ञानी होते हैं और अपनी आत्म प्रशंसा के लिए धर्म पूजा और अंतिम संस्कार को अंधविश्वास बताते हैं कुछ लोग अपने अहंकार को संतुष्ट करने के लिए अंधश्रद्धा निर्मूलन का झुनझुना बजाते हैं तो कुछ लोग खुद को बहुत बड़ा वैज्ञानिक होने का दिखावा करते रहते हैं परंतु वास्तव में ऐसे लोगो को विज्ञान का सामान्य ज्ञान भी नहीं होता।
रिपोर्ट- अनिकेत शर्मा