जौनपुरः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को मिर्जापुर को 1702 करोड़ और जौनपुर को करीब दस हजार करोड़ की सौगात देंगे। कार्यक्रम की वर्चुअल अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
केंद्रीय मंत्री गडकरी शुक्रवार पूर्वाह्न 10.45 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से मिर्जापुर जाएंगे। मिर्जापुर के पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में गंगा पर छह लेन पुल और बाईपास की आधारशिला रखेंगे। दोपहर 1.45 बजे जौनपुर में सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।