Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली क्षेत्र के महमदपुर स्थित गांव में पूर्व प्रधान स्व0 हरिनाथ यादव के स्मृति में एक दिवसीय चेतक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । जिसका फीता काटकर मुख्य अतिथि पूर्व उपज्येष्ठ प्रमुख राजीव सिंह"मुन्ना" ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।

 


प्रतियोगिता में गाजीपुर,मऊ,चन्दौली आदि जनपदों से पचास घोड़ सवार ने प्रतिभाग किया । राजकुमार गोरख यादव द्वारा घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता कराया गया ।

 

 

प्रतियोगिता में गहमर गाजीपुर के सुधीर सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें इनाम स्वरूप सायकिल,कूलर व शील्ड प्रदान किया गया । द्वितीय स्थान चन्दौली के रामजन्म यादव ने प्राप्त किया ।

 

 

इस दौरान मुख्य अतिथि राजीव सिंह मुन्ना ने कहा कि यह रैली अपने आप मे एक अलग ही पहचान रखती है । जो ग्रामीण इलाकों में बहुत ही कम दिखने को मिलता है । आज के दौर में लोग अन्य खेलों के पीछे भागते है । यह प्रतियोगिता अब हर वर्ष होगा । 

 


इस दौरान सुभाष यादव,बिरेन्द्र यादव,फखरुद्दीन,, ओम प्रकाश यादव,माधव आनन्द यादव,ज्ञानी जैल सिंह,बाबू राम आदि उपस्थित थे 

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

इस खबर को शेयर करें: