Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 वाराणसी - सपा सरकार की कार्य गति की बढ़ोतरी देखते हुए आज गनेशपुर वार्ड नंबर 14 के निर्दल पार्षद संजय उर्फ संदीप यादव ने अपने गनेशपुर कार्यालय  चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह व इक्वल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि प्रताप के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। सांसद ने उन्हें माल्यार्पण कर और सपा का गमछा व झंडा देकर अपने पार्टी में शामिल किये।

सांसद ने बताया कि पार्षद हमारे पार्टी के पुराने सहयोगी हैं। पार्षद टिकट को लेकर कुछ दिनों के लिए पार्टी से दूर हो गए थे। जो आज पुनः उनका वापसी समाजवादी पार्टी में हुआ जिन्हें आज से 2027 की चुनाव कि तैयारियां इनके कंधे पर जिम्मेदारियां सौंप गई है।

 

जो हम सबको पूर्ण भरोसा है कि उसका निर्वाहन भली भांति करेंगे।
वहीं पार्षद संजय उर्फ संदीप यादव ने बताया कि सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते आज मैं अपने घर में आ गया हूं समाजवादी पार्टी ही मेरा असली घर है।

 

पार्षद के चुनाव के दौरान टिकट बटवारा को लेकर हुआ था उठा पटक

 

पार्षद ने बताया कि परिषदीय चुनाव के दौरान हमें समाजवादी पार्टी का टिकट मिला था जिसके बाद मेरी जगह पर मेरे ही पार्टी में दूसरे को दे दिया गया। मैंने गनेशपुर वार्ड नं 14 से निर्दल प्रत्याशी ग्रामीणों के कहने पर चुनाव लडा और जीतने के बाद आज मैं पुनः समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ हूं और मैं समाजवादी पार्टी का सच्चा सिपाही हूं मैं इसमें तन मन धन से काम करेंगे। वहीं कार्यक्रम का संचालन दिनेश यादव गायक ने किया। 


इस मौके पर शामिल रहे रवि सिंह पटेल, राजू पटेल, जितेंद्र पटेल, गप्पू यादव टीवीएस, सुनील यादव, श्याम बली पटेल, वीरेंद्र यादव, प्रमोद श्रीवास्तव, अब्दुल, अवध प्रजापति महेंद्र यादव ,मनीष यादव, कमल पटेल, राहुल यादव अमरदेव यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: