चंदौली बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं पतित पावनी, मोक्षदायनी, मां भागीरथी के पावन तीर्थ स्थल पर रविवार की देर शाम को गंगा सेवा समिति बलुआ के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व संध्या पर मां गंगा की भव्य आरती समर्पित की गई। दैनिक संध्या भव्य आरती रविवार की तर्ज पर मां गंगा की भव्य एवं दिव्य आरती का आयोजन प्रतिदिन गंगा सेवा समिति बलुआ के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
गंगा सेवा समिति के पांच बटुको क्रमशः अंकित ,राजेश, रोहित ,विशाल और अजय के द्वारा मां गंगा की श्रृंगार आरती की जा रही है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर संध्या पर भारतीय नौसेना के रक्षक गौरव जायसवाल के द्वारा मां गंगा की महा आरती संपन्न हुई।
इस दौरान गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पूरे भारत वर्ष में विशेष महत्व है । यह हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है.।
इसी दिन को भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान कृष्ण के जन्म के रूप में मनाया जाता है। भगवान कृष्ण सभी गंगा सेवकों को शक्ति प्रदान करें और जीवन में सभी समस्याओं का साहस के साथ सामना करने के लिए प्रेरित करें।
इस दौरान राजेश साहनी, बृजेश साहनी ,सुनील पंजाबी, राजेश सोनकर, साधु साहनी ,रोहित साहनी, अंकित जायसवाल, विशाल मोदनवाल, मोनू साहनी ,जुगनू पासवान ,नीरज साहनी, रवि साहनी, कल्लू निषाद ,विपिन निषाद ,विनय रस्तोगी, रविंद्र निषाद, बाबू सोनकर, अरविंद जायसवाल, रजत सोनकर, मुकेश सोनकर,धीरज मोदनवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी