Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

कुंभ मेले के बाद काशी में श्रद्धालुओं की बेतहाशा भीड़ को देखते हुए गंगोत्री सेवा समिति ने दशाश्वमेध (शीतला घाट) पर होने वाली गंगा आरती अस्थायी रूप से स्थगित कर दी है। समिति के अध्यक्ष पंडित किशोरी रमण दुबे ने बताया कि मंगलवार को केवल एक अर्चक द्वारा सांकेतिक आरती कर परंपरा को निभाया गया। सचिव दिनेश शंकर दूबे ने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया कि वे गंगा आरती देखने के उद्देश्य से घाट क्षेत्र में न आएं। साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें ताकि भीड़ प्रबंधन सुचारू रूप से हो सके। गंगोत्री सेवा समिति की ओर से जगह-जगह फ्लेक्स और बैनर लगवा कर लोगों से गुजारिश की गई है की गंगा आरती देखने के उद्देश्य से गंगा घाट पर न आएं।

भीड़ प्रबंधन में लगी पुलिस टीम का आभार

गंगोत्री सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित किशोरी रमन दुबे बाबू महाराज ने बताया कि भीड़ नियंत्रण में लगी पुलिस टीम के सहयोग के लिए समिति ने आभार व्यक्त किया है। इस दौरान प्रबंधक संदीप कुमार दुबे, जीडी दुबे, कन्हैया त्रिपाठी और मार्कंडेय तिवारी भी उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें: