वाराणसीः गंगा अवतरण दिवस (गंगा दशहरा) पर देर शाम रामपुर गंगा तट दीपदान से जगमग नजर आया घाट पर टिमटिमाते दीप देख एसा लगा मानो सितारे जमी पर उतर आये हो lइस दौरान प्रवाहित किए गये दीप गंगा की लहरों पर अलौकिक छटा बिखेर रहे थे जिसे लोग अपलक निहारते रहेl इस मौके पर जुटे श्रद्धालुओ के हर हर गंगे के उदघोष के बीच मां गंगा की भव्य आरती पूजन की l
गंगा दशहरा पर गंगा पूजन समिति रामपुर घाट व श्री मंगलम सेवा समिति गोपीगंज के तत्वावधान में मंगलवार की रात रामपुर गंगा घाट पर दीप दान कर जगमग करते हुए दीप की लरी बनाकर गंगा मे प्रवाहित करने के उपरांत आरती पूजन की गई lगंगा की लहरों पर टिमटिमाते दीप देख लोग अभिभूत नजर आयेl
पंडित बुद्धिराम शास्त्री के साथ नगर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा नेता कृष्ण कुमार खटाई पूर्व सभासद अरुण कुमार मिंकू सपरिवार आरती पूजन कियाl इस मौके पर विनित कुमार मिश्र (चुल्ली गुरु), दीपक मोदनवाल,बबलू जायसवाल,आलोक जायसवाल,अमित कुमार डाक्टर सिद्धार्थ,घनश्याम कौशल व अन्य मौजूद रहेl
रिपोर्ट- जलील अहमद