पीडीडीयू नगर। रक्षाबंधन पर गंगा जमुनी तहजीब की झलक भी दिखाई दी कई जगह मुस्लिम भाइयों ने हिंदू बहनों से राखी बनवाई और सुरक्षा का वादा किया वही हिंदू भाइयों ने मुस्लिम बहनों से भी राखी बंधवाई
पीडीडीयू नगर से सटे मिल्कीपुर गांव निवासी ईशान मिल्की के बेटे शान मिल्की ने पिछले साथ सालों से सुरेश पासवान की बेटी सौम्या से राखी बंधवाई
ईशान मिल्की ने कहा कि सुरेश उनके बचपन से मित्र हैँ और उन्होंने कभी भी धर्म जाति को अपने रिश्तों के बीच नहीं आने दिया इसी परम्परा को अपने बच्चों के माध्यम से भी ज़िंदा रखा है।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1724136743-1380198482.jpeg)