Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Varanasi News : भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसी घाट पर मंगलवार को एक युवक और एक युवती गंगा में डूबने लगे, जिससे वहां हड़कंप मच गया। घटना के बाद जल पुलिस के हेड कांस्टेबल संतोष कुमार ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को गहरे पानी से बाहर निकाल लिया और उनकी जान बचाई।

जानकारी के अनुसार, युवक और युवती रिश्ते में जीजा-साली थे। दोनों गहरे पानी में फंस गए थे और डूबने लगे। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, और घटना की सूचना मिलते ही जल पुलिस मौके पर पहुंच गई। हेड कांस्टेबल संतोष कुमार ने अपनी सूझबूझ से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला।

युवक का नाम आर्य कुमार और युवती का नाम मंजू कुमार वर्मा बताया जा रहा है। ये तीनों लोग लखनऊ से काशी भ्रमण के लिए आए थे। एक युवक पहले ही नहाकर बाहर निकल चुका था, लेकिन उपेंद्र नाम का दूसरा युवक और मंजू कुमार वर्मा पानी में डूबने लगे थे। जल पुलिस की तत्काल कार्रवाई से दोनों की जान बचाई जा सकी।

इस खबर को शेयर करें: