Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

मिर्जापुर  जिले में गंगा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है और मंगलवार को यह 75.490 मीटर तक पहुंच गया। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी मिर्जापुर पवन कुमार गंगवार (आईएएस) एवं एडीएम (एफआर) अजय कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने चिल्ह क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया।

 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने तटवर्ती ग्रामों के ग्रामीणों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करने की अपील की। एसडीएम सदर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायत प्रधान, लेखपाल, सचिव, एडीओ पंचायत और बीडीओ कोन, छानबे, सिटी, पहाड़ी व मझवां क्षेत्र के माध्यम से ग्रामीणों को लगातार अलर्ट किया जाए।

 

उन्होंने सभी बाढ़ चौकियों को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं। साथ ही राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों को ग्राम भ्रमण कर लोगों से निरंतर संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए गए।


सुरक्षा की दृष्टि से संबंधित थानों को विशेष निगरानी में रहने के निर्देश मिले हैं। वहीं, मेडिकल टीम और पशु चिकित्सक दल को भी अलर्ट रखा गया है, ताकि आपदा की स्थिति में तुरंत राहत व सहायता पहुंचाई जा सके।

प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय बाढ़ चौकी या संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।

इस खबर को शेयर करें: