Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चहनियां।चंदौली गंगा का जलस्तर मंगलवार की रात में थम गया । पानी थमने का साथ ही 6 इंच घट भी गया है । जलस्तर घटने से तटवर्ती गांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली । किन्तु मुश्किलें अभी कम नही हुई है । 


 बीते शुक्रवार की रात से गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी निरंतर जारी हुई थी । चार दिनों में जलस्तर करीब बीस फीट दस इंच बढ़ने के बाद मंगलवार की रात में गंगा थम गयी । बुधवार को दिन में करीब 6 इंच घट गया है । गंगा के बढ़ाव से आसपास के नदियों जैसे बाड़गंगा सहित अन्य नालों से आगे बढ़कर रिहायशी इलाकों में घुसने लगा है ।

तटवर्ती गांव रौना, कुरहना, कैली, कांवर,महुअरिया,बिसुपुर,महुआरी खास, बलुआ, डेरवा, महुअरकला, पूरा विजयी, पूरा गनेश, चकरा, सोनबरसा, टांडाकला, टांडाखुर्द, सरौली, महमदपुर, जमालपुर, हसनपुर

, भूसौला, सरैया, बड़गांवा, पुरवा, निधौरा, सैफपुर, मुकुंदपुर, कूरा आदि गांवों के ग्रामीणों में एक तरफ गंगा कटान की चिंता सताने लगी है तो दूसरी तरफ गांव में पानी भरने व विषैले जानवर का खतरा सताने लगा है ।

कई गांवो में कुछ फसलें नष्ट हो गयी है । बलुआ में तीन दिन पहले ही श्मशान स्थल,स्नान स्थल,महिला चेंजिंग रूम,टीनशेड में बना यात्री विश्रामालय आदि सब डूब गया था । जलस्तर तो बुधवार को घटा है । किन्तु दुश्वारियां कम नही हुई है । पानी घटने के साथ ही बीमारियां भी बढ़ने का खतरा बढ़ गया ।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी 

 

इस खबर को शेयर करें: