Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली गंगा का जलस्तर में थोड़ी थोड़ी बढ़ोतरी जारी है । दो दिन जलस्तर बढ़ने के बाद मंगलवार की रात व बुधवार को पानी थम गया । किन्तु पानी गंगा कटान प्वाइंट पर पहुच गया ।

पानी थमने से लोगो ने राहत की सांस तो ली किन्तु कटान की चिंता सताने लगी है गंगा के जलस्तर में थोड़ी थोड़ी बढ़ोतरी हो रही है । दो दिनों रविवार व  सोमवार की रात्रि में साढ़े 6 फीट पानी बढ़ने के बाद मंगलवार की रात में नव सेंटीमीटर पानी बढ़ने के बाद पानी थम गई है

 

 किन्तु जलस्तर कटान प्वाइंट तक पहुच गया । जलस्तर थमने के बाद तटवर्ती गांव के ग्रामीणो ने बाढ़ से राहत की सांस तो ली किन्तु कटान की चिंता अभी भी सता रही है । गंगा तट के किनारे बसे गांव कांवर,महुअरिया,बिसुपुर,महुआरी खास,सराय,बलुआ,डेरवा,महुअर कला,हरधन जुड़ा,बिजयी के पूरा,गणेश पूरा,

 

टाण्डाकला,बड़गांवा,तीरगांवा, हसनपुर,नादी निधौरा आदि गांवो के किसानों व ग्रामीणो की सैकड़ो एकड़ उपजाऊ भूमि गंगा के फेटे में समाहित हो चुकी है । इस वर्ष पुनः गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ तटवर्ती गांव के किसानों को कटान की चिंता सताने लगी है ।

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: