![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729931525-whatsapp_image_2024-10-26_at_6.56.21_am.jpg)
वाराणसी। डिब्रुगढ़ से विदेशी सैलानियों को लेकर गंगा विलास क्रूज
शुक्रवार को रामनगर के राल्हूपुर टर्मिनल पर लंगर डालेगा। इसमें
सवार सैलानी बनारस, गाजीपुर और मिर्जापुर के पर्यटक स्थल घूमेंगे।
गुरुवार शाम क्रूज गाजीपुर के आगे पहुंच चुका था। 31 अक्तूबर को
यह रवाना होगा। अंतरा रीवर क्रूज कंपनी के अध्यक्ष राज सिंह ने
बताया कि यह दूसरी बार विश्व की सबसे लंबी यात्रा पर वाराणसी आ रहा है।