Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है । मात्र एक दिन में करीब तीन फीट जलस्तर बढ़ा है  । पांच सीढ़ियों को लांघते हुए गंगा पानी घाट पर स्थित गंगा मन्दिर के पास पहुच चुकी है । जलस्तर बढ़ने के साथ ही गंगा के तटवर्ती किसानों व ग्रामीणों को गंगा कटान की चिन्ता सताने लगी है । 

 गंगा के जलस्तर में थोड़ी थोड़ी बढ़ोतरी होने लगा है । रविवार की रात्रि में करीब तीन फुट जलस्तर बढ़ा है । बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा घाट पर बने सीढ़ियों को लांघते हुए गंगा का पानी मन्दिर के पास पहुच गयी है ।

गंगा तट के किनारे बसे गांव कांवर,महुअरिया,बिसुपुर,महुआरी खास,सराय,बलुआ,डेरवा,महुअर कला,हरधन जुड़ा,बिजयी के पूरा,गणेश पूरा, टाण्डाकला,बड़गांवा,तीरगांवा, हसनपुर,नादी निधौरा आदि गांवो के किसानों व ग्रामीणों को गंगा कटान की चिन्ता सताने लगी है ।

पूर्व वर्षों में गंगा कटान से किसानों की उपजाऊ जमीन गंगा के फेटे में समाहित हो चुके है । जबकि चुनाव में नेता ,जनप्रतिनिधि कटान रोकने के लिए केवल वादे पर वादे करते है ।
          

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

इस खबर को शेयर करें: