पीडीडीयू नगर(चंदौली) पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के द्वारा वांछित/फरार चल रहे अभियुक्तो की गिरफ्तारी व अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा 15 हज़ार रूपये के इनामिया वांछित अभियुक्त सोनू बिन्द पुत्र सुखनाथ बिन्द निवासी ग्राम घटमापुर थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार के साथ एक अन्य अभियुक्त बचाऊ पुत्र पुनवासी बिन्द निवासी ग्राम घटमापुर थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार को कूडा डिस्पोजल गृह के पास वहद ग्राम पीतपुर गरला से कुल 05 किलो 028 ग्राम गाँजा व एक चोरी की मोटरसाइकिल पैशन के साथ गिरफ्तार किया। जिनपर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।
रिपोर्ट चंचल सिंह