मिर्जापुर । विंध्याचल थाना अंतर्गत गैपुरा चौकी इंचार्ज आनंद शंकर सिंह
परिवार के मदद के लिए आगे आकर तत्काल एक बोरी आटा एक बोरी
आलू वह खाद्य सामग्री लेकर अपने दल बल के साथ पहुंचकर परिवार की
मदद किया और परिवार से आश्वासन दिया कि हमसे जितना बन पड़ेगा
आप लोगों का मदद आगे भी करता रहूंगा पहले आप लोग बच्चों को
भोजन बनाकर खाएं। दोपहर में दंपति के घर पर आग लग गई थी।