Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली जहा केन्द्र व प्रदेश सरकार नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत गंगा की साफ सफाई, गंगा के प्रति लोगे के निष्ठा व प्रेम हेतु गंगा महोत्सव व देव दीपावली का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है लेकिन घाटो पर आज भी कूड़े करकट का अम्बार लगा है लेकिन कार्यक्रम आयोजकों को कही दिखायी नही दे रहा हैं। जी हॉ मॉ भागीरथी के बलुआ तट पर पक्की सीढ़ी से ठीक सटे कूड़े का अम्बार देखा जा सकता है।

वही समाज के प्रबुद्धवर्ग का कहना है कि कार्यक्रम आयोजक देवदीपावली नही मनाते बल्कि अपना प्रचार-प्रसार करवाने में जुटे है। अब देखना है कि क्या कार्यक्रम आयोजक को कूड़े कचरे अम्बार दिखाई देता है कि फिर व रात के अंधेरे में सब खपा दिया जाता है।

वही राजू जायसवाल, अमृत चौरसिया सहित इत्यादि लोगे ने इस भारी रोष जताते हुए कहा कि मां गंगा की गोद बनी मां गंगा के मन्दिर क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन वर्तमान समय में कार्यक्रम आयोजक का ध्यान उस तरफ नही जा रहा और नही कूड़े कचरे को साफ करवाकर नियमित गंगा आरती नही करवाई जाती है बस केवल उनके द्वारा जेब भरने का कार्य किया जा रहा है। 

 

पुलिस की वसूली में बाधक बने युवकों पर लगी दर्जनो धाराएं
 चहनिया चन्दौली
प्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था को चाक-चौबन्द कर पुलिस व आमजनता में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है तो उन्ही के मातहत सरकार व उनके आदशों को बदनाम करने का अमली जामा पहनाने में बाज नही आ रहे है। 


बलुआ पुलिस ने बिगत रविवार की रात दो युवकां को वगैर नम्बर की गाड़ी टीबीएस बाइक संग तीन लोगो को पुलिस के साथ हाथापाई व वर्दी फाड़ने व जातिसूचक गाली-गलौज करने के आरोप में पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर युवको को भारी भरकम धारा लगाकर बीएनएस 351(3), बीएएस324, बीएनएस 121(1), अनुसूचित जाति एव जनजाति(नृशंसता निवारण) अधियिम1989(संशोध 2015)3(1) (द),  अनुसूचित जाति एव जनजाति(नृशंसता निवारण)

अधियिम1989(संशोध 2015)3(1) (घ), अनुसूचित जाति एव जनजाति3(2)(भीए), के तहत विधिक कार्यवाही की गयी। 
लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि कही ऐसी कोई बात नही बलुआ पुलिस प्रतिदिन रात में बलुआ पीकेट से 50मीटर दक्षिण तरफ बाबा फलहारी आश्रम के सामने बगीचे के पास ब्रेकर पर रात्री में तस्करी के बाहनों से वसूली करते है। जिसका युवको ने रात में विडियों बना लिया तब तक पुलिस वाले की निगाह उन पर पड़ गयी और उनको बुलाकर जोरदार थप्पड़ रसीद करते हुए मोबाईल छीन ली और उसमें बीड़ियो डिलिट करते हुए मोबाइलों को बुरी तरह से कूच दिया गया।

जो चर्चा का विषय बना हुआ हैं। वही प्रबुद्धवर्ग का कहना है कि अगर युवाओं ने पुलिस से हाथापाई की तो सजा दिजीए लेकिन उनके मोबाइलों को इतनी बुरी तरह से कूचना अपनी कमियों को छुपाने एक सुनियोजित तरीका है और निर्दोष भारी भरकम धाराओं में जेल भेजकर पुलिस व आमजनता अविश्वास पैदा किया जा रहा है। अब पिड़ित किसके आगे न्याय की गुहार लगाएगा। इसे आलाधिकारी सहित प्रदेश के मुखिया ही बता सकते है ऐसे निरंकुश प्रशासन से आमजनता को कौन बचाएगा। 

21 हजार दीपो से जगमगाएगा रामघाट
 चहनिया चन्दौली
    देव दीपावली के पावन पर्व पर मां जान्हवी के तट पर बसे सराय गाव के निवासियां ने फलहारी बाबा आश्रम के पास रामघाट पर 21हजार दीपां से देव दीपावली का पर्व मनाया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी सौरभ पाण्डेय, बादल सिंह ने दी। वही ग्रामीणों द्वारा बृहस्पतिवार को सुबह से ही घाटां की साफ सफाई घाटां पर जमी मिट्टी को हटाये जाने का कार्य कराया जा रहा है। वही जुग्नू, अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार की सायम भजन कीर्तन कर 21हजार दीपों को जलाकर मां भागीरथी की आरती किया जायेगा।  


            11हजार दीपां से जगमग होगा बाबा कीनाराम धाम 
 चहनिया चन्दौली
    देव दीपावली के पावन पर्व बाबा कीनाराम की जन्मस्थली व तपस्थली पर देव दीपावली के पावन अवसर पर 11हजारों के दीपों को जलकार भजन कीर्तन करते बाबा कीनाराम की आरती उतारी जायेगी । उक्त आश की जानकारी पंकज पाण्डेय ने दी।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: