Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः मथेला स्थित गांव में प्रगतिशील नाई समाज के आह्वान पर आग से पीड़ित भाइयों रामअवध शर्मा व राकेश शर्मा से वाराणसी के सैलून एसोशिएशन ट्रस्ट व जनकल्याण विकास फाऊंडेशन ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मिलकर जाना हाल । दोनो ट्रस्ट के लोगो ने मिलकर राशन,नकद व मकान बनाने के लिए बिल्डिंग मैटेरियल का सामान दिया । घोषणा किया कि आगे भी मदद करेंगे । 


            मथेला गांव में 25 अप्रैल गुरुवार को राकेश शर्मा एवं रामअवध शर्मा के रिहायासी मकान में आग लगने व सिलेंडर फटने से घर गृहस्थी का सामना, अनाज एवं लाखों रुपए के जेवरात एवं नकदी का नुकसान हो गया था । एक बार फिर प्रगतिशील नाई समाज चहनियां के आग्रह पर वाराणसी के सैलून एसोशिएशन ट्रस्ट के अध्यक्ष आनन्द शर्मा व जनकल्याण विकास फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने मिलकर 17 हजार नकद,बिल्डिंग मैटेरियल व अनाज देकर दोनो भाइयों का मदद किया । दोनो ट्रस्ट के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से कहा कि अगलगी में नुकसान हुए भाइयों का भरपूर सहयोग किया जायेगा ।


            इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में प्रगतिशील नाई समाज चहनियां के अध्यक्ष बुलबुल सलमानी, बसंत शर्मा, विजय कुमार,अजय शर्मा,महेंद्र शर्मा ,दीपचंद,प्रदीप शर्मा,आशीष शर्मा,विजय प्रताप आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: