Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली सकलडीहा।क्षेत्र के बापू बालिका इंटर कॉलेज चंदौली खुर्द के प्रांगण में बाल दिवस के अवसर पर दौड़, संतरा दौड़,कुर्सी दौड़, सुलेख, क्रिकेट, रंगोली, मेहंदी,सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करने का काम किया गया।


मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी सूबेदार सिंह ने इस दौरान कहाकि शिक्षा के साथ-साथ खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों का हौसला बढ़ाने का काम किया जा रहा है। ऐसे आयोजन कर विद्यालयों में खेल के प्रति भी बच्चों का आकर्षण ‌व हौसला बढ़ाने की जरूरत है। 


सरस्वती वंदना में ज्योति, विनीता व वंदना कुमारी ने स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत किया।विद्यालय   के प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, सुनील कुमार राजू ने कहाकि इस विद्यालय के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी बढ़-चला का प्रसाद लेने का काम कर रहे हैं।

खेलकूद में स्थान पाने वाले रुद्र कुमार, दिव्या यादव, काजल ,नर्मदा,प्रिंस आदि को सम्मानित किया गया। संध्या तिवारी, रविंद्र कुमार श्रीवास्तव,अमरजीत कुमार, रमेश राही, सुनील कुमार सिंह, त्रिनेत्र चौहान तथा संचालन राकेश कुमार तिवारी आदि उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: