रेलवे बोर्ड के मार्गदर्शन में बनारस रेल इंजन कारखाना द्वारा लोको निर्माण के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा रहा है एवं बोर्ड द्वारा दिए गए लक्ष्यों को पूर्ण करने में बरेका के अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ कार्य कर रहें है। इसी कड़ी में दिनांक 16 जुलाई को बरेका में कार्य संस्कृति को प्रोत्साहन एवं कर्मचारियों की कार्यकुशलता को मान्यता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत बरेकाकर्मी श्री गगन कुमार सिंह एवं श्री अविनाश कुमार को उनके उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के आधार पर महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने "महीने का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी" (एम्पलाई ऑफ़ द मंथ) के रूप में सम्मानित किया।
बरेका लोको टेस्ट शॉप में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत श्री गगन कुमार सिंह लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा इंजनों के परीक्षण कार्य में उनका गहन अनुभव सराहनीय रहा है। उन्हें डीजल एवं विद्युत दोनों प्रकार के इंजनों के परीक्षण का उत्कृष्ट ज्ञान है। इन्होने विशेष रूप से विद्युत इंजनों में प्रयुक्त विभिन्न परीक्षण फीचर्स का सफल परीक्षण किया है, साथ ही उल्लेखनीय योगदान देते हुए ‘इ.एम.डी.इ.सी.’ फीचर से युक्त दो मोजाम्बिक इंजनों का परीक्षण कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया है । उनके पर्यवेक्षणीय कौशल, प्रतिबद्धता एवं तकनीकी विशेषज्ञता को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।
बरेका में सीनियर सेक्शन इंजीनियर, डिजाईन के पद पर कार्यरत श्री अविनाश कुमार को यह अवार्ड विगत माह में मोजांबिक देश को निर्यातित लोको के उत्पादन एवं उसमें आने वाले समस्याओं के समाधान हेतु आरडीएसओ और विक्रेताओं के साथ समन्वय करते हुए बरेका को निरंतर सहायता प्रदान करके मोजांबिक लोकोमोटिव के निर्माण की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने और उनके द्वारा किये गए महत्वपूर्ण प्रयासों के लिए प्रदान किया गया ।
सम्मान समारोह के दौरान बरेका के महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने पुरस्कार प्राप्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि संस्था उन सभी कर्मचारियों का सम्मान करती है जो ईमानदारी, समर्पण और गुणवत्ता के साथ कार्य करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बरेका की प्रगति में प्रत्येक कर्मचारी की भागीदारी महत्त्वपूर्ण है और इस प्रकार के सम्मान कार्यक्रम कार्यस्थल पर सकारात्मक वातावरण को बढ़ावा देते हैं।
इन कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में कर्तव्यनिष्ठा, नवाचार एवं दक्षता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिससे न केवल रेल उत्पादन संबधी लक्ष्यों को पूर्ण करने में बल्कि विभागीय कार्यों में भी सहायता मिली है। इनकी मेहनत और लगन ने अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरित किया है। इस अवसर पर प्रमुख विभागाध्यक्षगण एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी कर्मचारियों के योगदान की सराहना की।