कानपुर में 2 घंटे तक घूम-घूमकर नोचता रहा, बेबस बहू-पोते चिल्लाते रहे
~~~~
कानपुर में जर्मन शेफर्ड ने 91 साल की मालकिन को नोच-नोचकर मार डाला। बहू और पोते चाहकर भी कुछ नहीं कर सके, क्योंकि दोनों के पैर में फ्रैक्चर था। सिर्फ बेबस होकर चीखते-चिल्लाते रहे। पड़ोसी भी पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके।
2 घंटे बाद पुलिस और नगर निगम की टीम पहुंची, तब कुत्ते को काबू में किया। हालांकि, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। खून से लथपथ महिला को हैलट लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना होली के दिन हुई। मंगलवार को महिला का पोता नगर निगम पहुंचा। हलफनामा देकर कुत्ते को वापस मांगने लगा, तब जाकर घटना सामने आई। मामला रावतपुर थाना के विकास नगर का है।