वाराणसीः अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड- तृतीय,चिराईगांव वाराणसी द्वारा कर्मचरियों के समस्याओं का समाधान नहीं किए जाने से क्षुब्ध होकर संगठन द्वारा मंगलुवार को का घेराव करने के सम्बन्ध में। ![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707287815-437340870.jpeg)
विद्युत मजदूर संगठन एवम विद्युत संविदा मजदूर संगठन,वाराणसी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री संदीप कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय, चिरईगांव,वाराणसी से द्विपक्षीय वार्ता किया गया।
द्विपक्षीय वार्ता हेतु संगठन के ओर से राहुल कुमार,वेद प्रकाश राय,प्रशान्त सिंह,उदयभान दुबे, हारीस,रंजित पटेल,धनंजय सिंह,अरविन्द कुमार यादव, तरुण राय, पवन शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। ![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707287838-1329382864.jpeg)
क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रशांत सिंह ने बताया कि खण्ड में जेई और एसडीओ द्वारा संविदा कर्मचारिओं को रखने में मानक को दरकिनार करते हुए भारी घोटाला गड़बड़ी किया गया है। खण्ड के अंतर्गत अधिकारियों ने अवैध उगाही करके नियम विरुद्ध तरीके से फर्म से मिलीभगत कर संविदा कर्मचारियों को उपकेंद्रो पर रखवा लिया है। संगठन उच्चाधिकारियों से संविदा कर्मियों के नियुक्ति में की गई गड़बड़ी की जांच कराने की मांग करता है।
*संगठन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि श्रीपति तिवारी,उपखण्ड अधिकारी द्वारा आए दिन कर्मचारियों से अभद्रभाषा का प्रयोग किया जा रहा है एवम इनके द्वारा संगठन के पदाधिकारी मो0 हरीस से भी दो दिन पूर्व अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया जिससे संगठन में भारी रोष व्याप्त हो गया एवम कैश काउंटर पर इंटरनेट,पेपर, पीने योग्य पानी,शौचालय,सुरक्षा उपकरण आदि की कोई व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जताया।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707287870-744584787.jpeg)
समस्याओं के संदर्भ में भी कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु अधिशासी अभियन्ता द्वारा 1 सप्ताह का समय मांगा गया है जिसके उपरांत समाधान नहीं होने की स्थिति में संगठन आंदोलन को बाध्य होगा जिससे उत्पन्न होने वाली औधौगिक अशान्ति समस्त जिम्मेदारी अधिशासी अभियन्ता या प्रबंधन की होगी।
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707287900-641746001.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707287914-1196778257.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707287925-1570912836.jpeg)