Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः घोसी से बसपा सांसद अतुल राय गुरुवार को एसीजेएम पंचम एमपी एमएलए उज्ज्वल उपाध्याय की कोर्ट में पेशी होने के पहले ही बेहोश होकर गिर पड़े. अतुल राय दुष्कर्म पीड़िता व उसके गवाह साथी को आत्महत्या के लिए उकसाने मामले पेशी के लिए आदलत में आए थे. आनन फानन में समर्थक और सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी अचेतावस्था में सांसद को एसीजेएम पंचम एमपी एमएलए उज्ज्वल उपाध्याय की कोर्ट में ले गए.

प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल से घोसी सांसद को कड़ी सुरक्षा में वाराणसी कचहरी में लाया गया. कोर्ट में जाते ही अदालत ने सांसद को अस्पताल ले जाने का आदेश दिया. इससे रिमांड नहीं बन सका. अब 10 सितंबर को अगली पेशी होगी.


आनन फानन में समर्थक और सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी अचेतावस्था में सांसद को एसीजेएम पंचम एमपी एमएलए उज्ज्वल उपाध्याय की कोर्ट में ले गए. प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल से घोसी सांसद को कड़ी सुरक्षा में वाराणसी कचहरी में लाया गया. कोर्ट में जाते ही अदालत ने सांसद को अस्पताल ले जाने का आदेश दिया. इससे रिमांड नहीं बन सका. अब 10 सितंबर को अगली पेशी होगी.

बता दें कि पिछले माह 6 अगस्त को विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए सियाराम चौरसिया की कोर्ट ने दुष्कर्म मामले में अतुल राय को बरी किया था. नैनी सेंट्रल जेल में बंद अतुल राय को कड़ी सुरक्षा में वाराणसी लाया गया.
 
तीन साल पुराने चर्चित मामले में पिछले साल 16 अगस्त 2021 को अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली बलिया निवासी युवती ने अपने मित्र के साथ नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह कर लिया था. उपचार के दौरान बीते साल युवक की 21 अगस्त और युवती की 24 अगस्त को मौत हो गई थी. इस मामले में ही अतुल राय की पेशी होनी है.

इस खबर को शेयर करें: