Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्या पूरा बाजार एक ऐसी प्रेम कहानी की उसका अंत मौत से हुआ मामला थाना महाराजगंज चौकी दर्शन नगर अंतर्गत जलालुद्दीन पुर का है जहां अंकुर गौड नामक युवक ने कुमारी मधु गौड का विवाह 13 जुलाई 2022 को राजी खुशी पारिवारिक न्यायालय जनपद अयोध्या से संपन्न हुआ.

विवाह के एक-दो हफ्ते तक तो सब ठीक चला लेकिन उसी के बाद से पति-पत्नी में खटपट होने लगी और पति अंकुर गौड ने मधु गॉड के पिता से दहेज मांगना शुरू कर दिया खैर एक दिन ऐसा आया कि अंकुर गॉड ने मारपीट कर पूरा बाजार नहर के पास छोड़ दिया किसी तरह लड़की अबला घर गई वहां से चौकी पूरा बाजार अपनी बहन के साथ आई और सारी कहानी इंचार्ज को बताया इसके बाद इंचार्ज ने दोनों पति पत्नी का सुला समझौता 26 अक्टूबर 2022 को कराया और पति पत्नी को राजी खुशी वापस भेज दिया इसके बाद दिनांक 1 नवंबर 2022 को फिर पति-पत्नी में विवाद हुआ और विवाद काफी हद तक बढ़ गया फिर दोनों लोगों  फिर वापस ससुराल भेज दिया दिनांक 13 जनवरी 2023 को विवाद इतना बड़ा की परिवार वालों ने अपने लड़के का साथ दिया और उसको इतना मारा की मधु गौड़ की जान ही चली गई,

 

फिर थाना महाराजगंज पुलिस ने अंकुर गौड मगरू राम मंगला देवी और  सोनी गौड के नाम प्रथम सूचना रिपोर्ट धारा 498 ए 304बी दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 तीन दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत मुकदमा दर्ज कर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम हुआ पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी मायके पक्ष के लोगों को प्राप्त हुई लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी अभी भी यह लोग खुले में घूम रहे हैं और घूम घूम कर कह रहे हैं कि पुलिस क्या मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा ऐसे में पुलिस कब इनकी गिरफ्तारी करेगी क्या अभी यह इंतजार कर रही है कि अभी और इसके आगे कुछ हो आगे क्या होगा स्वयं पुलिस जाने यह यक्ष प्रश्न।

इस खबर को शेयर करें: