वाराणसी के रामकटोरा स्थित होटल एसवी ग्रैंड से कूदी
युवती की 12 दिन इलाज के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर में
मौत हो गई। युवती अपने एक दोस्त के साथ होटल में
रुकी थी और 19 दिसंबर की रात हुए होटल से कूद गयी
थी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा बढ़ा
दी है। आरोपी युवक को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव
परिजनों को सौंप दिया है। जिसे लेकर परिजन धनबाद के
बबेरू रवाना हो गए हैं।