Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए फर्जी तरीके से पुलिस की वर्दी पहन कर रील बनाने वाली एक युवती को लखनऊ की सरोजनी नगर पुलिस ने धर दबोचा। गश्त कर रहे दरोगा ने उसे मौके से पकड़ कर पूछताछ करने के बाद उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और जेल भेज दिया है।


सरोजनी नगर थाने में तैनात दरोगा अंकित कुमार बालियान के मुताबिक वह मंगलवार शाम करीब 6:45 बजे अपने हमराही सिपाहियों के साथ एयरपोर्ट क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।

तभी लखनऊ एयरपोर्ट स्थित लक्ष्मण चौक से कुछ दूरी पर एक युवती पुलिस की वर्दी पहने पीठ पर एक पिट्ठू बैग लिए खड़ी हुई नजर आई, जो संदिग्ध लगी। इस पर रुक कर उससे पोस्टिंग का थाना पूछा गया, तो वह कुछ नहीं बता सकी। बल्कि चुप रही और सकपका गई।

शौक में पुलिस की वर्दी पहनी

जब पुलिस ने दोबारा उससे पूछताछ की तब उसने बताया कि वह केवल सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए शौक में पुलिस की वर्दी पहन रखी है।

इस पर दरोगा अंकित बालियान के साथ मौजूद महिला सिपाहियों ने उसकी तलाशी लेते हुए पूछताछ की तो युवती ने अपना नाम अंबेडकर नगर जिले के राजे सुल्तानपुर थाना अंतर्गत बनकटा बुजुर्ग गांव निवासी नीतू चौहान बताया।

 

इस खबर को शेयर करें: