![Shaurya News India](backend/newsphotos/1715944526-whatsapp_image_2024-05-17_at_4.31.46_pm.jpg)
वाराणसी लोहता करईसराय में कुद्दूस पुत्र सिराज अपने पत्नी सहिस्ता परवीन से बार बार दहेज की डिमांड को लेकर प्रताड़ना कर रहे हैं
और मुझे दहेज को लेकर मार पीट कर घर से बाहर निकाल दिए हैं मैं और अपने बच्चो को किसी तरह जान बचाकर अपने मां के घर चली आई हूं बार बार दहेज को लेकर मुझे मारा पीटा जाता है यहां तक कि मुझे खाने पीने तक नही दिया जाता है
और पुरानी रंजिश को लेकर मिट्टी मुकाम के समय किसी तरह मेरे चाचा मोहम्मद मोबिन और मेरी चाची नोशाबा बानो को बुलाकर दोनो पर जान लेवा हमला कर दिए
मैं किसी तरह अपने चाचा और चाची को बचाने गई और मुझे भी मारे पीटे सोर गुल को सुनकर अगल बगल के लोग इकट्ठा हो गए इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई और तुरंत मौके घटना स्थल पर पहुंची और पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं
रिपोर्ट अशोक कुमार गुप्ता