Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी के थाना चितईपुर क्षेत्र के सुंदरपुर  ( टडिया )इलाके की रहने वाली मिथी मौर्या उम्र ( 12 वर्ष ) पिता/ आशीष मौर्य , दिनांक 27 जून, दिन गुरुवार शाम 3:15 पर घर से सुंदरपुर बाजार में पैदल ही फोटो खिंचवाने के लिए निकली थी, जिसके बाद मिथी मौर्य के तरफ से घर के मोबाइल पर एक मैसेज आता है,

 

जिसमें मिथी की तरफ से यह लिखा जाता है, कि मम्मी  जी मेरा टैबलेट मोबाइल चार्ज नहीं है मो, 7887235224 /स्विच ऑफ होने वाला है, और दुकान पर काफी भीड़ है इसलिए मैं घर वापस आ रही हूं, इसी बीच मोबाइल स्विच ऑफ होता है, और मिथि बिटिया घर नहीं पहुंचती, उसके बाद परिजनों में एक अनहोनी की आशंका जाहिर होती है,

 

इसके बाद परिजनों के साथ दोस्त मित्रों को लेकर पिता आशीष मौर्य ने खोजबीन करना चालू किया इसके बाद छेत्र के थाना चितईपुर पहुंचकर अपहरण की आशंका जताई  तथा तहरीर दी गई, जिसके तत्पश्चात तत्काल वाराणसी पुलिस एक्शन में आई और बेटी मीथि का नंबर ट्रेस करने पर पता चला कि जनपद वाराणसी के थाना 
लोहता क्षेत्र के लोहता बाजार में लोकेशन पता चला,

 

 

जिसके बाद परिजनों के साथ पुलिस प्रशासन ने भी खोजबीन करना चालू कर दिया है फिलहाल अभी 18 घंटा बीत जाने के बाद मिथी बिटिया का कोई पता नहीं चल सका है, लिहाजा किसी को भी यह बेटी दिखाई देती है तो तत्काल इस नंबर पर संपर्क करें 

पिता, आशीष मौर्य
मो, 7905491735

 

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: