Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Bhadohi : सुरियावां थाना क्षेत्र निवासी  16 वर्षीय किशोरी की गोली मार कर की गई हत्या के मामले मे का 12 घंटे मे मामले का अनावरण करते हुए पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की हैlउसकी हत्या पास के ही गांव के युवक अरविंद विश्वकर्मा (पाचू)निवासी मीनापुर द्वारा गांव के बाहर खेत में सिर में गोली मार कर की थी।मौके पर पहुंची पुलिस घायल किशोरी को अस्पताल भेजा गया,जहां पर चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया।


घटना के संबंध में मृतका के परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर दो नामजद आरोपियों के विरुद्ध स्थानीय थाने मे मु.अ.सं.-07/2023 धारा-302 भा.द.वि.व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
उपमहानिरीक्षक विंध्याचल, परिक्षेत्र मिर्जापुर व पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड के साथ रात्रि में ही घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया। घटना के अनावरण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 घंटे के अंदर ही मुखबिर की सूचना के आधार पर बीरमपुर तिराहे के पास से वांछित हत्यारो के गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर चेकिंग की जा रही थी इस बीच अभियुक्त बाइक से आते दिखे पुलिस उन्हें  रोकने का प्रयास किया तो  अभियुक्तों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग करते हुए मुठभेड़ मे अभियुक्त अरविन्द विश्वकर्मा व सुनील विश्वकर्मा मीनापुर को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल अवैध तमंचा मय दो अदद खोखा कारतूस व बाइक  पैशन प्रो बरामद किया गया।


गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर हत्या की  सनसनीखेज घटना का सफल अनावरण किया गया। पुलिस टीम पर अभियुक्तों द्वारा जान से मारने की नियत से किये गये फायरिंग की घटना व अवैध तमंचा कारतूस बरामदगी के संबंध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सुरियावां पर मु0अ0सं0- 8/2023 धारा-307,34 भा0द0वि0 व 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरियावां राकेश कुमार सिंह,उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह यादव,मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार,मुख्य आरक्षी पंकज कुमार,आरक्षी सुनील सिंह,आरक्षी प्रदीप कुमार, महिला आरक्षी अन्नपूर्णा शामिल रहीl
 

रिपोर्ट- जलीज अहमद

इस खबर को शेयर करें: