![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729942718-whatsapp_image_2024-10-26_at_5.08.05_pm.jpg)
चंदौली चहनियां स्थित मां खण्डवारी पीजी कालेज में प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत ट्रेडिशनल हैंड एम्बराइडर कढ़ाई सिलाई प्रशिक्षण के पहले बैच में कुल चालीस छात्राओ का प्रशिक्षण के बाद शनिवार को लिखित मौखिक प्रैक्टिकल परीक्षा सम्पन्न हुई ।
इस प्रशिक्षण में कुल 60 छात्राओं का अलग अलग दो बैच में अप्रैल माह से प्रारंभ हुई । डॉ. मंजुली सिंह व डॉ. अनामिका पाठक के कुशल नेतृत्व में बैच पूरा हुआ । शनिवार को इनबिजलेट कम्पनी केरला की अनुराधा मैडम के समक्ष परीक्षा सम्पन्न हुई ।
इस अवसर पर संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने सभी बच्चियों के बैच पूरा होने पर बधाई दिया और कहा कि भविष्य में आप सब इस प्रशिक्षण से लाभान्वित हो । ऐसी मेरा शुभकामनाए है । इस प्रशिक्षण के बाद आप अपनी भविष्य संवार सकती है । रविवार को दूसरे बैच की परीक्षा होगी ।
इस अवसर पर अवधेश मिश्रा,धनंजय उपाध्याय,वाचस्पति चौबे,डॉ. मंजुली सिंह,डॉ. अनामिका पाठक,मुस्कान परवीन,नाजिया खातून,कबिता यादव,सोनाली सोनकर,दीपाली उपाध्याय,निशा सिंह आदि उपस्थित रहे ।