Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौलीः जनपद चन्दौली पुलिस द्वारा 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस को समाज में लड़कियों द्वारा सामना की जाने वाली असमानताओं के बारे में जागरूकता फैलाने और बालिकाओं के अधिकारों और महिला शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए मनाया गया । यह दिन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ सहित उ0प्र0 सरकार के विभिन्न अभियानों/ कार्यक्रमों व महिलाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, महिला हेल्प डेस्क व कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित कर सशक्त किया जा रहा ।

थाना अलीनगर पुलिस व महिला थाना पुलिस द्वारा सहभागी शिक्षण केंद्र एवं वात्सल्य संस्था के तत्वाधान में ग्राम धपरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ चंदौली महिला थाना प्रभारी प्रियंका सिंह, अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पाण्डेय की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन कर किया गया  व जागरुकता के तहत उपस्थित छात्राओं को उनके अधिकारों, वर्तमान समय के अक्सर होने वाले अपराध यानि साइबर अपराध के बारे में जागरुक किया गया।

उ0नि0अभिनव कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी चंद्रप्रभा थाना नौगढ़ मय पुलिस फोर्स द्वारा ग्राम्या संस्थान नामक संस्था के बिंदु सिंह जी के सहयोग से  करीब 100 बालिकाओ को एकत्रित कर राजदारी जलप्रपात पर राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया और बालिकाओ को सशक्तिकरण के संबंध में जागरूक किया गया और मिष्ठान वितरित किया गया ।

थाना सकलडीहा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर गांव, कस्बा की महिला/बालिकाओं को एकत्रित कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें जागरूक किया गया ।

    इसके साथ ही समस्थ थानो द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं / बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव, कस्बा, स्कूल, कालेज, बस स्टैण्ड सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर वृहद स्तर पर जनजागरुकता अभियान चलाया गया । महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ शक्ति दीदी के रूप में जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया गया । साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया.

रिपोर्ट- विनय पाठक

इस खबर को शेयर करें: