वाराणसीः गणतंत्र दिवस समारोह 2023 पुलिस लाइन मऊ के शानदार कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार शहरी विकास, शहरी रोजगार, ऊर्जा, ऊर्जा के अतिरिक्त स्रोत, मऊ की माटी के लाल आदरणीय ए के शर्मा जी मुख्य अतिथि थे. कइयाँ की बच्चियों के कार्यक्रम ने सभी को प्रभावित किया. पुलिस अधीक्षक ने बच्चियों को स्वयं सलामी देकर हतप्रभ कर दिये.
मंडलीय मुखिया सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक आदरणीय मनोज कुमार मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रद्धेय डॉ संतोष सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रतनपुरा कमलेश कुमार मिश्रा जी के आशीर्वाद, विश्वास व स्नेह के लिए हृदय से आभार. विद्यालय पर स्नेह रखने वाले गणेश राय, बृजमोहन, राजन वैदिक, विद्वान उद्घोषक राजेश श्रीवास्तव, मेरे बड़े भाई और विद्यालय के संरक्षक आदरणीय पवन सिंह, सरिता सिंह, ब्लाक प्रमुख रतनपुरा कृष्णा राजभर, अनिल गुप्ता, ज्ञान चन्द कनौजिया, धनंजय शर्मा सहित शुभचिंतकों के प्रति, जिनके सहयोग, संबल से मैं कर्तव्य पथ पर अग्रसर हूँ सभी को आभार.
रिपोर्ट- आरती यादव