![Shaurya News India](backend/newsphotos/1720081360-whatsapp_image_2024-07-03_at_11.18.01_pm.jpg)
चन्दौली सैयदराजा। क्षेत्र के नौबतपुर उच्च आदर्श बालिका इण्टर कालेज में वन महोत्सव सप्ताह बड़े ही उत्साह से सम्पन्न हुआ। जिसमे बच्चियो को जामुन व अमरूद के फलदार वृक्षो का वितरण किया गया व वृक्ष सम्बन्धित जानकारीओ से बच्चियों को अवगत कराया गया।
बालिकाओ ने निबन्ध प्रतियोगिता व वाद विवाद प्रतियोगिता,चित्रकला में बढ़ चढ़कर भाग लिया। भाग लिये प्रतियोगिता में बालिकाओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार वितरण किया गया।पुरस्कृत बालिकाएं काफी उत्साहित थी।
जिसमे मुख्य रूप से क्षेत्रीय वनाधिकार श्री मुन्ना लाल सिंह,उपक्षेत्रीय वन अधिकारी छविनाथ त्रिपाठी,वन दरोगा शरविकुमार सिंह,वनरक्षक देव कृष्ण तिवारी, श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव व धीरज वर्मा व
प्रधानाध्यपिका श्रीमती प्रतिमा जायसवाल,प्रधान प्रतिनिधि अजित जायसवाल, नामवर सिंह,व श्रीमती प्रेमा मौर्य मोहन राम अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी