सुलतानपुरः भाजपा ने सोमवार को मर्यादी इंटर कालेज, बरौसा में सदर विधानसभा का बूथ सम्मेलन आयोजित किया।बूथ सम्मेलन को मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने के टिप्स दिए।उन्होंने कहा बूथ अध्यक्ष संगठन का भाग्य विधाता हैं।वह बूथ पर पार्टी का परचम फहराता है। उन्होंने कहा भाजपा लीडर बेस नहीं कैडर बेस पार्टी है।भाजपा सिद्धांतों और आदर्शों पर आधारित राजनीतिक दल है।उन्होंने कहा हम भारत को विकसित व विश्वगुरु बनाने के लक्ष्य को लेकर काम कर रहे हैं।सांसद मेनका संजय गांधी ने बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा 1991 बूथ हैं।हर बूथ पर कम से कम 425 वोट और 65 प्रतिशत वोटिंग के लिए काम करना है।18 दिन चुनाव में बचें हैं।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715063247-414793352.jpg)
कार्यकर्ता भाजपा को वोट देने 425 लोगों की सूची बनाकर उनसे डोर टू डोर संपर्क व संवाद स्थापित करे।प्रधान, बीडीसी से भी लगातार संपर्क में रहें।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने कहा हमको बूथ समिति के साथ टिफिन बैठक, ड्राइंग रूम चौपाल,पन्ना प्रमुख सम्मेलन करना है।तीन बार घर-घर संपर्क, लाभार्थी संपर्क, अनुसूचित जाति संपर्क, प्रत्येक बूथ पर दो व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सक्रिय करना है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संतबक्श सिंह चुन्नू, विधायक राज प्रसाद उपाध्याय एवं पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ने भी संबोधित किया। विधानसभा प्रभारी बालकृष्ण पाण्डे ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए सम्मेलन के समापन की घोषणा की।संचालन विधानसभा संयोजक विनोद सिंह ने किया।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715063276-343309883.jpg)
इस मौके पर ऋषिकेश ओझा,राघवेन्द्र श्रीवास्तव,संदीप सिंह, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,विवेक सिंह विपिन, आशीष सिंह रानू,नरेंद्र कुमार सिंह, भाजपा नेता रिंकू शुक्ला , ब्लॉक प्रमुख राहुल शुक्ला,दीपक जैन,चन्द्र प्रताप सिंह, मंडल प्रभारी मोहित सिंह,रवींद्र त्रिपाठी, सभाजीत पाण्डे, डॉ विनय प्रजापति, शोभनाथ यादव संदीप पांडेय, अखिलेश सिंह, हरिशंकर वर्मा, अंकित मिश्रा,प्रदीप दुबे, अजीत यादव समेत बूथ अध्यक्षगण, शक्तिकेंद्र संयोजक व प्रभारी, मंडल पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715062725-418105102.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715062735-1226444904.jpg)