Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले पीड़ितों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक और आत्म संबल प्रदान करने की दिशा में सीएचसी पर शिव मंदिर का स्थापना कार्य शुरू करा दिया गया है।

17 फरवरी को मंदिर का पट वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच खुलेगा। इसकेा लेकर जोर शोर से तैयारी शुरू कर दिया गया है।


सीएचसी पर प्रसव पीड़ित महिला से लेकर दुर्घटना में चोटिल लोग और गंभीर रोग से पीड़ित पीड़ा से कराहते हुए आते है। ऐसे में मरीजों का मानसिक आत्मसंबल प्रदान करने के लिये मंदिर परिसर में भगवान शिव भोलेनाथ की मूर्ति स्थापना कराया जा रहा है।

जिसको लेकर सीएचसी प्रशासन से लेकर अन्य लोगों की ओर से जोर शोर से मंदिर निर्माण की तैयारी में जुट गये है।

इस क्रम में बीते दो सप्ताह से मंदिर का निर्माण शुरू है। सीएचसी अधीक्षक डा.संजय यादव ने बताया कि मंदिर में आने वाले पीड़ितों को मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करने के लिये मंदिर की स्थापना किया जा रहा है।

भजन कीर्तन के साथ इलाज भी किया जायेगा। इस मौके पर डा.बीके प्रसाद,डा.संजीव जायसवाल,डा.एलबी शर्मा,एचईओ रजनीकांत राय,क्षितिज सिंह,रामकुमार यादव,शेषनाथ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: