रोहनियाः महिला बॉक्सिंग राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से 13 खिलाड़ियों के दल प्रयागराज में 13 वें नेशनल चैंपियनशिप के लिए शामिल हुए।भारतीय खेल संघ के द्वारा यह आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रयागराज में 28 और 29 जनवरी को हुआ। इसमें डॉ0 विभूति नारायण सिंह गंगापुर परिसर की छात्रा अक्षिता वर्मा ने 50-52 कि.ग्रा. समूह की बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की अकेली प्रतिनिधि रही।
गंगापुर परिसर के क्रीड़ा प्रभारी डॉ शशि कांत नाग ने बताया कि अक्षिता वर्मा ने लखनऊ, प्रयागराज और तमिलनाडु के महिला बॉक्सरों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए प्रथम विजेता के रूप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। गंगापुर परिसर के प्रभारी डॉ मनीष सिंह के नेतृत्व में परिसर के शिक्षकों के द्वारा विजेता अक्षिता को सम्मानित व स्वागत किया गया।
इस अवसर पर गंगापुर परिसर के वाणिज्य विभाग, ललितकला विभाग, भाषा एवं मानविकी विभाग के सभी शिक्षक, गैर शैक्षणिक कर्मचारीगण और विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- रिम्मी कौर
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707214629-1137911226.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707214646-1338038543.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707214675-1097127247.jpeg)