Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रहे द्वितीय पैरा खेलो इंडिया में काशी की बेटी गोल्डन गर्ल सुमेधा पाठक ने P-2 इवेंट 10 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग में गोल्ड पर निशाना साधते हुए फिर से काशी के मान को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया !
बाबा विश्वनाथ और काशी की जनता के आशीर्वाद से सुमेधा के हौसलों की उड़ान ने एक नई ऊंचाई को प्राप्त किया !
इस स्पर्धा में द्वितीय स्थान सिल्वर मेडल पैरा ओलंपियन ब्रॉन्ज मेडलिस्ट रुबीना फ्रांसिस को मिला और जम्मू काश्मीर की अनिता को ब्रॉन्ज मैडल मिला !

इस खबर को शेयर करें: