Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बलियाः जनपद के रसड़ा में आयोजित स्वर्णकार समाज सेवा समिति के बैनर तले स्वर्णकार समाज का सम्मेलन सोमवार को बड़े ही उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजक वशिष्ठ नारायण सोनी (पूर्व नगर पालिका चेयरमैन) रसड़ा रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर (उत्तर प्रदेश शासन),  सत्यनारायण सेठ (प्रदेश अध्यक्ष- उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ), विशिष्ट अतिथि शैलेश वर्मा (प्रदेश महामंत्री) रहे।

इस कार्यक्रम में स्वर्णकार संघ ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि लोकसभा के चुनाव में  एनडीए के गठबंधन घोसी से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर अरविंद राजभर को समर्थन देकर भारी मतों से विजयी बनाने का भी अपील किया। महामंत्री शैलेश वर्मा ने स्वर्णकार समाज के लोगों की परेशानियों से मंत्री ओपी राजभर को अवगत कराया और कहा आप इनकी परेशानियों को दूर करने के लिए पहल करे.


मंत्री जी ने पूर्ण रूप से आश्वासन दिया। कहा मैं जरूर ध्यान दूँगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश वर्मा स्वर्णकार समाज सेवा समिति (रसड़ा) ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित सोनी मंटू, संगठन मंत्री- भुवन नारायण सिंह, अतुल सोनी, मऊ जिलाअध्यक्ष संतोष वर्मा, अजय सर्राफ, भदोही जिला अध्यक्ष राकेश वर्मा, मेंही लाल प्रधान, गाजीपुर से अर्जुन सेठ, उमेश वर्मा, अशोक वर्मा, सिंधोरा बाजार वाराणसी से प्रमोद वर्मा सहित बलिया, गाजीपुर, मऊ, भदोही,जनपद के सभी बाजारों के सैकड़ो समाज बंधु ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद वर्मा ने किया। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ परिवार की ओर से वशिष्ठ नारायण सोनी (पूर्व अध्यक्ष) तथा स्वर्णकार समाज सेवा समिति रसड़ा बलिया के समस्त स्वजातिय बंधुओ का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने बहुत ही शानदार ढंग से इस कार्यक्रम को सजाया, सभी आगंतुको का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम देकर स्वागत व सम्मान किया, साथ ही सुरुचि पूर्ण अल्पाहार तथा भोजन की व्यवस्था की।

 

इस खबर को शेयर करें: