Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। अहरक पश्चिमपुर में कारोबारी से हुई लूट की वारदात में शामिल दो बदमाशों को गोमती जोन पुलिस ने रविवार की सुबह मुठभेड़ में घायल कर गिरफ़्तार कर लिया। इस त्वरित और साहसिक कार्रवाई की जानकारी मिलते ही स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष व स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस का भव्य स्वागत किया।
स्वागत समारोह में गोमती जोन के डीसीपी प्रमोद कुमार, एसीपी प्रतीक कुमार, बड़ागांव थाना प्रभारी अतुल सिंह समेत मुठभेड़ में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाई गई और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
स्वर्णकार समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस द्वारा इस त्वरित और साहसी कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई से आम जनता में भरोसा बढ़ेगा और व्यापारी वर्ग को राहत मिलेगी।

इस खबर को शेयर करें: