महज 72.घंटे के भीतर ही फाइनेंस कंपनी में चोरी की घटना को लेकर पुलिस द्वारा तिजोरी सहित 04.अभियुक्त को किया गिरफ़्तार.
तिजोरी मे रखें कुल 1.29.60 ₹.मे सें कुल 1.16.400.₹ बरामद किया.
गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम मे एसएसआई राजकुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक प्रदीप पाण्डेय, उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, उप निरीक्षक शिवबरन गौतम, हेड कांस्टेबल गिरजा शंकर, शामिल रहें!
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार द्वारा 10000.₹. नगद पुरस्कृत!