Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः कैंट रेलवे स्टेशन की तरफ डीडीयू नगर से आ रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। मालगाड़ी के डिरेल होने की सूचना से रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंचे। मालगाड़ी के बेपटरी होने से लखनऊ - कोलकाता मार्ग प्रभावित हो गया है।  वही मौके पर रेस्क्यू ट्रेन के आने के बाद बेपटरी हुए मालगाड़ी के बैगन को हटाने का कार्य शुरू हो गया है।

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे कैंट रेलवे स्टेशन के एडीआरएम लाल जी चौधरी ने बताया कि मालगाड़ी डीडीयू नगर से वाराणसी की तरफ आ रही थी,जिसके तीन वैगन पटरी से उतर गए है। फिलहाल पटरी से मालगाड़ी के वैगन को हटाने का कार्य जारी है और मार्ग को दुरुस्त करवाया जा रहा है।

वही रेलवे के अधिकारियों के अनुसार हादसे के बाद कोलकाता से लखनऊ मार्ग प्रभावित हुआ है। जिसकी वजह से कई ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव पड़ रहा है। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड री मॉडलिंग का कार्य पूरा हुआ था। वही इस हादसे ने रेलवे महकमे में हड़कंप मचा दिया है।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: