Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी के गिरधरपुर चौरा माता मंदिर में नवरात्रि के अष्टमी के दिन एक भव्य श्रृंगार किया गया, जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर के पुजारियों ने देवी की प्रतिमा को नए वस्त्रों और आभूषणों से सजाया, जिससे मंदिर की शोभा बढ़ गई।

श्रद्धालुओं ने देवी की पूजा-अर्चना की और उनकी कृपा की कामना की। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।

चौरा माता मंदिर वाराणसी का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए आते हैं। आज का भव्य श्रृंगार इस मंदिर की महत्ता को और भी बढ़ा दिया है।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार सिंह, पूर्व जिला पंचायत योगेश कुमार सिंह, भोतू पहलवान, शेरे यादव, गुलजार उपाध्याय, मंजू यादव, लक्ष्मण यादव, प्रधानपति मनोज कुमार यादव,( पप्पू यादव सिपाही) विनोद भगत जी, अंजनी यादव, कमलेश यादव, अनिल यादव, गुड्डू यादव, बच्चे लाल यादव समेत सभी ग्रामवासी शामिल रहे। सही वाक्य करे

इस खबर को शेयर करें: