Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

गोपीगंजः नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में गोवर्धन पूजा अन्नकूट का पर्व परंपरागत ढंग से उत्साह के साथ मनाया गया,निज गृह के साथ जगह-जगह गोबर से गोवर्धन बनाकर पूजन किया गयाlमहिलाएं थाली में लाई, मिठाई आदि सजाकर पूजा स्थल पर पहुंची जहां एकजुट होकर महिलाओं ने गोधन गीत गाया कथा सुनाया व मूसल से गोधन की कुटाई की इस पर्व को लेकर घर घर खुशी का माहौल कायम रहाl
गोपीगंज नगर मे सोनिया तालाब स्थित राधा कृष्ण मंदिर में देर रात तक चले गोवर्धन  पूजा मे प्रतीकात्मक रूप से गोवर्धन बनाकर उनका पूजन किया गयाlपूजन सामाग्री के साथ पहुची महिलाए मंगलगीत गाते हुए विधि विधान पूर्वक पूजन कियाlबताया जाता है कि दिपावली के दूसरे दिन मनाये जाने वाले पर्व गोवर्धन पूजा का भारतीय संस्कृति मे अत्यअधिक महत्व है इस बार दो दिन अमावस्या के कारण एक दिन बाद मनाया गयाlइस दौरान भव्य झांकी सजा कर प्रसाद चढ़ाया गयाl

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: