वाराणसीः मिर्जामुराद:-प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी अंतर्गत मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग से लगायत दक्षिण तरफ स्थित ग्राम पंचायत खजुरी में प्रस्तावित दो यूनिट अग्निशमन केंद्र बनाने के लिए शासनादेश जारी हो गया है।मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि यहां कुल 23 कर्मचारियों की नियुक्ति होगी जिसमें तीन पद मानक के अनुसार आउटसोर्सिंग से रखे जायेंगे।मिर्जामुराद क्षेत्र के खजुरी में बनने वाले अग्निशमन केंद्र में क्लास सी के 23 पोस्ट होंगे,जबकि क्लस डी के तीन पोस्ट होंगे।इनके लिए प्रशासनिक भवन बनेगा और चार फायर इंजन रखे जायेंगे जो किसी भी स्थिति में आग बुझाने में सक्षम होंगे।
निर्माण के लिए जल्द ही बजट की स्वीकृति और कार्यदायी संस्था का चुनाव कर लिया जायेगा और काम शुरु हो जायेगा।यहां मैन पॉवर की बात करे तो एक अग्निशमन अधिकारी,एक सेकेंट अफसर,एक एएसआई (एम),दो लीडिंग फायर मैन,दो फायर सर्विस चालक,सोलह फायरमैन होंगे जबकि कुक,कहार और सफाई कर्मी आउटसोर्सिंग पर रखे जायेंगे।वहीं दूसरी तरफ बड़ागांव ब्लॉक के कुरू में 4050 वर्ग मीटर जमीन अग्निशमन केंद्र बनाने के लिए स्वीकृत हो चुकी है है।विदित हो की मिर्जामुराद के खजूरी में अग्निशमन केन्द्र बन जाने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को काफी सहूलियत व तत्काल मदद मिलेगी अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में आग लगने के बाद सूचना पर वाराणसी के भेलूपुर व चेतगंज से फायर की गाड़ियां व दमकल कर्मचारी आते थे आते आते आग बिकराल रूप लेकर सामानों व फसलों को नष्ट भी कर देती थी वाराणसी शहर से गाँव तक पहुँचने में घण्टो का समय लग जाता है,नवीन अग्निशमन केन्द्र खजूरी में बनने की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोगो मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी।