मैहरः खुलेआम सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रेलवे स्टेशन रोड और देवी जी रोड बड़ा अखाड़ा गेट के पास धड़ल्ले से गगन चूमती इमारतें किसके आदेश से बनाई जा रही हैं। आखिर नगर पालिका में बैठे तंत्र बड़ा गोल-गोल करके मोटी रकम का लिफाफा ले लिया है या फिर बड़े हादसे को निमंत्रण देने वाले बिल्डिंग निर्माण कर्ता जिम्मेवारों को कोई भी महत्त्व न देते हुए डिस्पोजल समझ चुके है.
जबकी देखा जाए तो शहर के चौतरफा जगहों में कोई सड़क पर ही ट्यूबवेल करवा के होटल संचालन कर रहा है तो कोई वगैर परमिशन और सरकारी गाइडलाइन के विपरीत बड़ी-बड़ी इमारत का निर्माण कर रहा है। ऐसे में चाहिए कि जिला कलेक्टर महोदय और संबंधित निर्माण के विभागों में बैठे तंत्रों के द्वारा नव निर्माण कार्यों में समय रहते कोई अनहोनी के रोक लगाकर उचित कार्यवाही कर लगाम लगाना चाहिए