![Shaurya News India](backend/newsphotos/1711275823-whatsapp_image_2024-03-24_at_3.46.44_pm.jpg)
राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने बताया कि संगठन की प्रान्तीय
वर्चुअल बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शहीद शिक्षक साथी स्वर्गीय श्री धर्मेन्द्र कुमार की वीभत्स हत्या का
संज्ञान नहीं लिए जाने तथा पीड़िता के पति के सम्बन्ध में शासन-प्रशासन और अधिकारियों के ढुलमुल रवैये के चलते, हत्या को दुर्घटना
का नाम देने के कारण प्रदेश के समस्त राजकीय शिक्षक /शिक्षिकाऍं रंगोत्सव होली नहीं मनाऍंगे । संगठन एवं शिक्षकों के प्रति उपेक्षित
व्यवहार और चुप्पी साधने के कारण होली के त्योहार को नहीं मनाकर अपना विरोध तब तक जारी रखेंगे जब तक संगठन की प्रमुख माॅंगों को स्वीकार नहीं किया जाता है।