![Shaurya News India](backend/newsphotos/1734510708-whatsapp_image_2024-12-18_at_12.35.50_pm.jpg)
वाराणसी। पिंडरा स्थित महारानी गुलाब कुंवरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को होने वाले तीन कॉलेजों के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी।
महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगापुर, महारानी बनारस महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर और महारानी गुलाब कुंवरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सम्मिलित दीक्षांत समारोह पिंडरा में आयोजित होंगे।
कर्नाटक संस्कृत विश्वविद्यालय बेंगलुरु की कुलपति प्रो. एस. अहिल्या दीक्षांत भाषण देंगी। कार्यक्रम में काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी भी मौजूद होंगे।
मंगलवार को प्रेसवार्ता में महाविद्यालय के सचिव प्रो. धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा और प्राचार्य प्रो. पुरुषोत्तम सिंह ने यह जानकारी दी