Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में ग्रेजुएशन का सेमेस्टर एग्जाम 11 जून से शुरू होगा। BA, BSc, B.Com. और BBA की परीक्षाएं पूरे 1 महीने 7 दिन तक चलेंगी।

 

18 जुलाई को अंतिम पेपर होगा। इन कोर्स में सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा दोपहर के 12 बजे से 2 बजे तक होगी। वहीं, छठवें सेमेस्टर का एग्जाम शाम की शिफ्ट 3 बजे से 5 बजे तक हाेगा।

 


महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि टाइमिंग और पूरा एग्जाम शेड्यूल काशी विद्यापीठ के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। यहां से डिटेल में जानकारियां ली जा सकती हैं।

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366 

इस खबर को शेयर करें: